Below, you will find the lyrics for Aap Yahan Aaye Kisliye by Kishore Kumar.
आप यहाँ आए किसलिये?
आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आए किसलिये?
अजी आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
न ना पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
मुस्कुराने की न कोई बात है
अजी देखिये तो क्या हसीन रात है
ओहो काम तो बताइये, बताइये
ना ना ना पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आए किसलिये?
तेरे बिना हाय
हाँ?
नींद नहीं आती है
Really?
याद तेरी आकर
आहा
रोज़ तड़पाती है
सचमुच
अपना बनालो
हाथ ज़रा थाम लो
वाह वाह वाह
बार बार पूछो ना
क्या?
दिल से ही काम लो
काम तो बताओ
काम सीधा साधा है
बोलो बोलो
अजी लेना एक वादा है
क्या?
आजा आजा
शादी का इरादा है
क्या क्या?
शादी का इरादा है
शादी? और तुमसे?
शादी का इरादा है
ना ना ना, शादी? ना बाबा ना
मगर क्यों?
शादी तो बर्बादी है
क्या कहती हो?
खो जाती आज़ादी है
नहीं नहीं
बाय बाय
सुनो तो
टाटा
आप यहाँ आये किसलिये
आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
पहले ज़रा आप मुस्कुराईये