Below, you will find the lyrics for Rang Le Aayenge by Kishore Kumar.
हा हा हा
रंग ले आयेंगे
रूप ले आएंगे
रंग ले आयेंगे
रूप ले आएंगे
कागज़ के फूल फूल अरे फूल
कागज़ के फूल फूल
खुशबू कहाँ से लायेंगे
छाव ले आएंगे
धुप ले आएंगे
कागज़ के फूल
कागज़ के फूल
खुशबू कहाँ से लायेंगे हा
मैं क्या ज़माना कहता है सारा
पत्थर नहीं बन सकता सितारा
बैठे हैं कैसे मासूम बनके
जिनकी तरफ है अपना इशारा
भेद वो छुपायेंगे
भेद वो छुपायेंगे
भेद तोह खुलजायेंगे
कागज़ के फूल फूल अरे फूल
कागज़ के फूल
खुशबू कहाँ से लायेंगे
देखे नज़र ने कुछ लोग ऐसे
निकले जो कागज़ के फूलों के जैसे
ओ
ओ
ओ
सपने कभी टूट जाते हैं जैसे
उनको भुला देना दिल से तुम ऐसे
वो तो भूल जाएंगे
वो तो भूल जायेंगे याद नहीं आएंगे
कागज़ के फूल
फूल अरे फूल
कागज़ के फूल
खुशबू कहाँ से लायेंगे
रंग ले आयेंगे रूप ले आएंगे
कागज़ के फूल
फूल अरे फूल
कागज़ के फूल
खुशबू कहाँ से लायेंगे