Below, you will find the lyrics for Mere Liye Tu Bani by Kishore Kumar.
हो हो हो हो हो हो
जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
हो जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
भूलें ना देखो वादा
भोली हो कितनी ज्यादा
बिछड़ेंगे ना हम मिलके
क्या क्या अरमान है दिल के
हो जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
हो हो हो हो, मुझको अपने नज़दीक आने दो ना
लल्ला ला, बोलो ना मुझको मस्ती मे तेरे संग डोलना
अब तो मेरी बाहों में तुम हो ना
लल्ला ला, गलती हो जाए तो कुछ ना बोलना
हो कोई ना तुमसे बढ़के
ये सुन के तो मन धड़के
हो मन से मन मिल गया हाथो में है हाथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
जबसे तुमको आँखों ने देखा है
लल्ला ला, बदला ये कोई करू क्या हाले-ऐ-दिल
ला ला ला, तू है अपना तुझसे क्या पर्दा है
लल्ला ला, जैसे जी चाहे सजन तू हमसे मिल
क्या पाया तुमसे मिलके
ये पूछे अपने दिल से
दिल है जाने कहाँ जब से तू साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है
जीवन भर के लिए तू मेरे साथ है
ये भी कोई सनम कहने की बात है