Below, you will find the lyrics for Main Boloon To Kya Boloon by Kishore Kumar.
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
आ हा हा हा
अरे चुप क्यों हो गयी गाओ ना
न न न न न म्म हम्म
तुम समझो तो अच्छा हैं
मैं बोलूं तो क्या बोलूं
तुम समझो तो अच्छा हैं
मैं बोलूं तो क्या बोलूं
बोलो, बोलो, बोलो, बोलो,बोलो
तुमसे ही जवानी हैं
ये दुनिया सुहानी हैं
मेरी जान तुम ये क्या जानो
क्या कह रही हैं आप
तुम समझो तो अच्छा हैं
मैं बोलूं तो क्या बोलूं
अरे तुम समझो तो अच्छा हैं
मैं बोलूं तो क्या बोलूं
होके दीवाना मै कैसे लूटा
दिल से मेरे तुम ये पूछों जरा
होके दीवाना मै कैसे लूटा
दिल से मेरे तुम ये पूछों जरा
कहता हैं ये मेरा दिल
मेरी हैं यहीँ म॑जिल
मेरी जान तुम ये क्या जानो
तूम बोलो तो अच्छा है
मैं बोलू
न न न न न
तुम समझे तो अच्छा हैं
बाहों में ले लो ये महका बदन
तुम हो मेरी तुम को जाने चमन
ओये होये होये बाहों में ले लो ये महका बदन
तुम हो मेरी तुम को जाने चमन
जीना हैं
हजारों से
माँगा हैं
बहारों से
मेरी जान तुम ये क्या जानो
तुम बोलो तो अच्छा हैं
मैं बोलूँ तो क्या बोलूँ