Below, you will find the lyrics for Kahan Kahan Kis Kis Din by Kishore Kumar.
अरे कहाँ कहाँ किस किस दिन किस किस वक्त पर आओगे
कहाँ कहाँ किस किस दिन किस किस वक्त पर आओगे
जहाँ जहाँ जिस जिस दिन जब जब मुझे बुलाओगे
तुम जब जब मुझे बुलाओगे
है कहाँ कहाँ किस किस दिन किस किस वक्त पर आओगे
हाँ जहाँ जहाँ जिस जिस दिन जब जब मुझे बुलाओगे
तुम जब जब मुझे बुलाओगे
जब मेरे होठों से तेरी याद लिपट जाये
जब मेरे होठों से तेरी याद लिपट जाये
और प्यार दर्द बन के मेरे दिल में सिमट जाये
हो दर्द तेरा बाट लू मैं
दर्द तेरा बाट लू मैं
जब जब आवाज़ लगाओगे
जहाँ जहाँ जिस जिस दिन जब जब मुझे बुलाओगे
तुम जब जब मुझे बुलाओगे
मेरी दो आँखों में हर सपना तेरा हो
मेरी दो आँखों में हर सपना तेरा हो
ये रात ठहर जाये न इसका सवेरा हो
अरे सपनो की बातों को सपनो की बातों को
क्या सच करके दिखलाओगे
जहाँ जहाँ जिस जिस दिन जब जब मुझे बुलाओगे
तुम जब जब मुझे बुलाओगे
अरे कहा कहा किस किस दिन किस किस वक्त पर आओगे
हाँ जहाँ जहाँ जिस जिस दिन जब जब मुझे बुलाओगे
जब जब मुझे बुलाओगे