Below, you will find the lyrics for Jeevan Ke Har Mod Pe Mil Jayenge by Kishore Kumar.
ला ला ला ला ला ला
तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहा मै हु वहा
अब्ब तोह यह जीना तेरे बिन है सजा
ओ मिल जाए इस तरह दो लेहरे जिस तरह
ओ मिल जाए इस तरह दो लेहरे जिस तरह
फिर हो ना जुड़ा है यह वादा रहा
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
मैं आवाज़ हूँ तोह तू है गीत मेरा
मैं आवाज़ हूँ तोह तू है गीत मेरा
जहां से निराला मनमीत मेरा
मिल जाए इस तरह दो लहरें जिस तरह
ओ मिल जाए इस तरह दो लहरें जिस तरह
फिर हो ना जुड़ा है यह वादा रहा
तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहा मै हु वहा
अब्ब तोह यह जीना तेरे बिन है सजा
किसी मोड़ पे भी ना यह साथ टूटे
मेरे हाथ से तेरा दामन ना छुटे
ला ला ला ला ला ला ला ला
कभी ख्वाब में भी तू मुझसे ना रूठे
मेरे प्यार की कोई खुशिया ना लुटे
हो मिल जाए इस तरह दो लेहरे जिस तरह
हो मिल जाए इस तरह दो लेहरे जिस तरह
फिर हो ना जुड़ा है यह वादा रहा
तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहा मै हु वहा
अब्ब तोह यह जीना तेरे बिन है सजा
तुझे मैं जहा की नज़र से चुरा लो
कही दिल के कोने में तुझको छुपा लू
कभी ज़िन्दगी में पड़े मुश्किलें तोह
मुझे तू सम्भाले तुझे मै सँभालु
ओ मिल जाए इस तरह
ओ मिल जाए इस तरह
ओ मिल जाए इस तरह
फिर हो ना जुड़ा है यह वादा रहा
तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहा मै हु वहा
अब्ब तोह यह जीना तेरे बिन है सजा
हो ला ला ला ला ला ला
फिर हो ना जुड़ा है यह वादा रहा
यह वादा रहा