Below, you will find the lyrics for Jane Mera Dil by Kishore Kumar.
जाने कैसा है मेरा दीवाना
कभी अपना सा लगे कभी बेगाना
जाने कैसा है मेरा दीवाना
कभी अपना सा लगे कभी बेगाना
बड़ी भोली हो ये भी न जाना
कभी अपनों को नहीं कहते बेगाना
बड़ी भोली हो
यु भी जीता था मगर
कोई अरमान न थे
यु भी जीता था मगर
कोई अरमान न थे
जब तलक आप मेरे
दिल के मेहमान न थे
दिल के मेहमान न थे
तुमसे मेहका है मेरा विराना
कभी अपनों को नहीं कहते बेगाना
जाने कैसा है मेरा दीवाना
कभी अपना सा लगे कभी बेगाना
जाने कैसा है
हो हो हो
म्म हम्म
आ हा हा
म्म हा हा हा हा
मैं वो आज़ाद घटा
तुमने जिसे बांध लिया
मैं वो आज़ाद घटा
तुमने जिसे बांध लिया
अपनी आँखों में मुझे
नया आकाश दिया
नया आकाश दिया
यही छोटा सा मेरा अफ़साना
कभी अपना सा लगे कभी बेगाना
बड़ी भोली हो ये भी न जाना
कभी अपनों को नहीं कहते बेगाना
बड़ी भोली हो
कभी छेड़े है पवन
कभी छेड़े हैं पिया
कभी छेड़े है पवन
कभी छेड़े हैं पिया
यही तो होगा सनम
तुमने जब प्यार किया
तुमने जब प्यार किया
मेरे पास आओ छोड़ो शर्माना
कभी अपनों को नहीं कहते बेगाना
जाने कैसा है मेरा दीवाना
कभी अपना सा लगे कभी बेगाना
म्म हम्म हम्म हम्म
म्म हम्म हम्म हम्म
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
म्म हम्म हम्म हम्म
आ हा हा हा हा
आ हा हा हा हा हा हा हा