Below, you will find the lyrics for Jaan Pehchan To Pehle Se Thi by Kishore Kumar.
जान पहचान तो पहले से थी ह्म
आज तुझे दिल ने पहचाना सच
ऐसा कुच्छ आया तुझमे नज़र
क्या दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तो पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
यूँ तो मिले है काई दीवाने
अपना मैने तुझीको माना
चलते चलते ऐसे रास्ते पे आ गये है
मंज़िल का अब डर नही हो
दे दे सहारा मुझको अपनी जवा बाहों का
ले चल तू चाहे कहीं
प्रीत की रीत यह होती है
एक बेगाने को अपनाना
यूँ तो मिले है कई दीवाने
अपना मैने तुझीको माना
हाँ जीवन का साथ है यह यूँ ही निभाएँगे हम
तू था जहाँ मैं वहाँ
हो मिलके बसाएँगे इतने बड़े जहाँ में
छोटा सा अपना जहाँ
हो प्यार ही प्यार से भर देंगे
जिंदगानी का अफ़साना
ऐसा कुछ आया तुझमे नज़र
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तो पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना