Below, you will find the lyrics for Humko To Yara Hai Teri Yari by Kishore Kumar.
हमको तो यारा तेरी यारी जान से प्यारी
तू चाहे तोड़ दे
तुझको दीवाना कैसे छोड़ दे
कैसे छोड़ दे
ए हमको तो यारा तेरी यारी जान से प्यारी
तू चाहे तोड़ दे
तुझको दीवाना कैसे छोड़ दे
कैसे छोड़ दे
दिल के हीरे मोती आजा मेरे दिल में आ
तू है दौलत मेरी आ मेरी मंज़िल में आ
ऐ मेरी तमन्ना तू कहीं न जा हाय रे हाय कहीं न जा
ए दिल के हीरे मोती आजा मेरे दिल में आ
तू है दौलत मेरी आ मेरी मंज़िल में आ
ऐ मेरी तमन्ना तू कहीं न जा हाय रे हाय कहीं न जा
हमको तो यारा तेरी यारी जान से प्यारी
तू चाहे तोड़ दे तुझको दीवाना कैसे छोड़ दे
कैसे छोड़ दे
हो गया तुम्हारा जब मेरी बाँहों का हार
बेच भी डालो तो मेरा क्या है दिलदार
मैं तो इतना जानूँ मुझको है तुमसे प्यार हाय रे हाय तुमसे प्यार
हो गया तुम्हारा जब मेरी बाँहों का हार
बेच भी डालो तो मेरा क्या है दिलदार
मैं तो इतना जानूँ मुझको है तुमसे प्यार हाय रे हाय तुमसे प्यार
हमको तो यारा तेरी यारी
दिलबर
जान से प्यारी
दिलबर
तू चाहे तोड़ दे
तुझको दीवाना कैसे छोड़ दे
कैसे छोड़ दे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला