Below, you will find the lyrics for Hum Tum Chale by Kishore Kumar.
हम तुम जो रहे एक होके
हम तुम जो रहे एक होके
फिर लाख ज़माना रोके
जवानी को दीवानी कहे
प्यार को नादानी कहे
कहता है सारा जहाँ
अजी कहने दो कहने दो कहने दो
अरे कहने दो कहने दो कहने दो
हम तुम जो रहे एक होके
फिर लाख ज़माना रोके
बहारों की राहों में दो दिल चले है
जवान है इरादे हमारे
जवान है इरादे हमारे
मोहब्बत के राही किधर जा रहे है
इसी सोच में है नज़ारे
इसी सोच में है नज़ारे
नज़ारों की बातों में आना नहीं
बहारों की बातों पे जाना नही
कहता है सारा जहाँ
अजी कहने दो कहने दो कहने दो
आ हा कहने दो कहने दो कहने दो
हम तुम जो रहे एक होके
फिर लाख ज़माना रोके
कहों ज़िंदगी में किसी और पर
ना पड़ेगी तुम्हारी निगाहे
ना पड़ेगी तुम्हारी निगाहे
मेरे वास्ते ही हमेशा हमेशा
रहेगी तुम्हारी वफाये
रहेगी तुम्हारी वफाये
लो ये वादा रहा हम ना होंगे जुदा
देख लो झांखकर कर अपने दिल में ज़रा
मेरा रहता है दिल तो वहाँ
अरे रहने दो रहने दो रहने दो
ए हे रहने दो रहने दो रहने दो
हम तुम जो रहे एक होके
फिर लाख ज़माना रोके