Ek Chandan Ki Khusbhoo Lyrics by Kishore Kumar Kishore Kumar , Asha Bhosle
Below, you will find the lyrics for Ek Chandan Ki Khusbhoo by Kishore Kumar.
एक चन्दन की खुशबू
एक मधुबन की खुशबू
सबसे प्यारी सबसे
न्यारी तेरे यौवन की खुशबू
एक प्यारा हैं चंदा
एक प्यारा हैं तारा
सबसे निराला तेज़्ज़ हैं
तेरा तू सबसे प्यारा
मैं ही मैं दीखता हूँ
तुझमे तन तेरा दर्पण
मेरा अपना कुछ भी
नहीं हैं सब तुझको अर्पण
मैं ही मैं दीखता हूँ
तुझमे तन तेरा दर्पण
मेरा अपना कुछ भी
नहीं हैं सब तुझको अर्पण
तेरी साँसों में जन्मो
के बंधन की खुशबू
एक प्यारा हैं चंदा
एक प्यारा हैं तारा
सबसे निराला तेज़्ज़ हैं
तेरा तू सबसे प्यारा
एक चन्दन की खुशबू
एक मधुबन की खुशबू
सबसे प्यारी सबसे
न्यारी तेरे यौवन की खुशबू
बाहों में तेरी
मैं हूँ सलामत
डर तुझसे डरता हैं
उसको जीना आजाता हैं
किसी पे जो मरता हैं
बाहों में तेरी
मैं हूँ सलामत
डर तुझसे डरता हैं
उसको जीना आजाता हैं
किसी पे जो मरता हैं
तेरी बातों से आती हैं
जीवन की खुशबू
एक चन्दन की खुशबू
एक मधुबन की खुशबू
सबसे प्यारी सबसे
न्यारी तेरे यौवन की खुशबू
एक प्यारा हैं चंदा
एक प्यारा हैं तारा
सबसे निराला तेज़्ज़ हैं
तेरा तू सबसे प्यारा
Did you like these lyrics?
Apple and App Store are trademarks of Apple Inc.
Google Play and the Google Play logo are trademarks of Google LLC.